जब से शील्ड के यह तीनों मेम्बर्स अलग हुए हैं, तब से ही फैंस को इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का इंतज़ार हैं। आखिरकर वो दिन आ ही गया। डीन एम्ब्रोज़ WWE बैटलग्राउंड में डिफ़ेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिप, वो भी दो पूर्व WWE चैम्पियंस, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के खिलाफ। इन तीनों ने ही मनी इन द बैंक में इतिहास रचा, जब 5 मिनट के अंदर तीनों ही एक के बाद एक WWE चैम्पियन बने। अंत में यह मैच कोई भी जीते, फैंस को इस मैच में काफी मज़ा आने वाला हैं और यह बात भी हमेशा होती रहेगी कि इस मैच को रैसलमेनिया के मेन इवेंट तक क्यों नहीं बचाया गया। लेखक- प्रत्य घोष, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor