#5 शार्लेट को और साथी चाहिए होंगे
शार्लेट पूरे रॉस्टर में अकेली बेबीफेस हैं, और अगर हर हफ्ते रायट स्क्वॉड उन्हें ही पीटता रहा तो वो ना तो उनके किरदार के लिए ठीक रहेगा, ना ही रायट स्क्वॉड के लिए, क्योंकि वो अपनी कहानी में रुक जाएंगे और फैंस तक नहीं पहुंच सकेंगे। कार्मेला एक हील ही ठीक हैं क्योंकि उनके पास MITB कॉन्ट्रेक्ट है और वो एकाएक बेबीफेस बनकर एक कहानी को नहीं पलट सकती। नटालिया दूसरी तरफ बेबीफेस बन सकती हैं। ये बात ठीक है कि वो इस समय एक हील हैं, लेकिन रायट स्क्वॉड से पूरे लॉकररूम को बचाने के लिए ये शार्लेट संग अपनी लड़ाई भूलकर एकसाथ आ सकती हैं, जिससे एक अच्छी कहानी देखने को मिलेगी। टमिना भी हील की जगह बेबीफेस बन सकती हैं, लेकिन उसकी वजह से लाना का हील किरदार खराब हो सकता है। अगर रायट स्क्वॉड इन दोनों पर हमला कर दें और ये खुद को बचाने के लिए बेबीफेस बन जाएं तो एक धमाल हो सकता है। लेखक: अरिंदम रॉय, अनुवादक: अमित शुक्ला