5 कारण जिसकी वजह से सिज़ेरो और शेमस की जोड़ी रंग ला रही है

रॉ में होने वाली अच्छी चीजों में से एक है सिज़ेरो और शेमस की जोड़ी। जबसे यह अनोखी जोड़ी बनी है तभी से इन्होंने दर्शकों का मनोरंजन बखूबी ही किया है। यह जोड़ी उनके बेस्ट ऑफ़ सेवेन मैच सीरीज़ के होने के बाद से बनाई गई थी। अब एक जोड़ी बनने के बाद से सिज़ेरो और शेमस दोनों ही एक दूसरे को तंग करने के तरीके ढूँढ़ते रहते हैं और बहस बाजी करते रहते हैं। लेकिन इतनी ड्रामेबाजी होने के बावजूद उनकी जोड़ी की जीत होती है। मेरे मुताबिक जब मैं सिज़ेरो और शेमस को देखता हूँ, तो मुझे शॉन माइकल्स और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की याद आती है जब 1997 में उन दोनों की जोड़ी बनी थी वे दोनों की भी कभी जमी नहीं थी और हमेशा वे दोनों लड़ते रहते थे मगर आखिर में वे टैग टीम चैंपियंस बनने में सफल हुए थे। यह बात है एट्टीट्यूड एरा के शुरू होने के कुछ समय पहले की। सिज़ेरो और शेमस भी एक थ्रोबैक साबित होंगे और आने वाले समय में एक दिलचस्प जोड़ी बनेंगे। यह एक समझदारी भरा फैसला है। बल्कि इस कहानी में कुछ नए मोड़ हो सकते हैं। जानिये क्या:

Ad

1 जिस तरह से उन्हें साथ में लाया गया है

creative-plans-for-cesaro-sheamus-feud-1478497127-800

जैसा कि दर्शक जानते हैं कि इन दोनों को साथ में तब लाया गया था जब इन दोनों के बीच हो रही बेस्ट ऑफ़ सेवेन सीरीज़ के अंतिम मैच का कोई फैसला नहीं निकल पाया था और इस मैच में काफी ड्रामा भी हुआ था। यह सब होने के बाद अगले रॉ में मिक फॉली आते हैं और इन दोनों को मिलाकर एक टैग टीम बना देते हैं। सभी को लगता था कि यह टैग टीम काम नहीं कर पाएगी मगर सिज़ेरो और शेमस की टीम ने हमेशा ही सफल मैच खेले हैं और एक रॉ के एपिसोड में उन दोनों ने न्यू डे को पिन करके हराया भी है।

2 टैग टीम चैंपियंस बनने की अनोखी पसंद

cesaro-sheamus-1-1478497338-800

सिज़ेरो और शेमस के पास न्यू डे के ऊपर एक जीत है मगर वह एक नॉन टाइटल जीत है सिज़ेरो और शेमस टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स पाने में असफल रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे दोनों टैग टीम बेल्ट पाने में हमेशा ही असफल रहेंगे। यह कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी अगर सिज़ेरो और शेमस यह टैग टीम बेल्ट्स न्यू डे से ले लें और न्यू डे की चैंपियनशिप के ऐतिहासिक समयकाल को ख़त्म करें। इससे इनके बीच की कॉमेडी और ड्रामा और भी बढ़ जाएगा। इसीलिए मैं इन दोनों को देखकर ऑस्टिन और माइकल्स के बारे में सोचने लगता हूँ। टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद बात और भी बढ़ जाएगी। और दोनों ही अपना अपना लोहा मनवाने की कोशिश करेंगे। और दोनों में अहम बाह जाएगा। यह सब बातों से इन दोनों की स्टोरीलाइन भी मजबूत होगी।

3. साथ में रह कर काम करना मुश्किल है

cesaro-sheamus-2-1478497976-800

दोनों ही टीम का एक साथ रह कर काम करना मुश्किल है यह बात मिक भी जानते थे मगर उन्होंने उन दोनों की टीम का एलान किया क्योंकि इससे एक अच्छी कहानी तैयार होती है और ड्रामा बनता है जो कि दर्शकों को पसंद आता है। आपने सिज़ेरो और शेमस का फेसबुक लाइव विडियो तो देखा ही होगा। जहां एक तरफ सब के सब सिज़ेरो को खूब पसंद करते हैं वहीं दूसरी और शेमस के साथ हालात एकदम उलटे ही हैं। लेकिन देखने वाली बात यह है कि दोनों ही रैसलर अपना किरदार बहुत खूब निभा रहे हैं।

4. दोनों की जोड़ी बनने से उनको मदद मिली है

cesaro_sheamus_foley-cd7330a25c273adfcdf751625de67ec2-1478497425-800

सिज़ेरो और शेमस दोनों को ही स्टोरी की तलाश थी। इतनी साड़ी बातें जो WWE में हो रही थी तब उनमें खो जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा था। इन दोनों को मिलाकर एक जोड़ी बनाना एक अच्छा कदम था दोनों के करियर के भविष्य के लिए। जब WWE ड्राफ्ट हुआ था तब सिज़ेरो का प्रोमो आया था जिसमे वे खुश नहीं थे और काफी परेशान चल रहे थे। सभी दर्शकों का भी मानना था कि सिज़ेरो और भी ज्यादा काबिलियत वाले इंसान हैं और उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए। ऐसा ही कुछ हाल शेमस का भी था खासकर उनके WWE चैंपियनशिप के साथ एक बुरे समय काल के बीत जाने के बाद।

5 एक नयी लड़ाई के लिए बीज का काम करेगी यह टीम

hi-res-a75c703adc54d411f4ef099b2746876c_crop_north-1478498030-800

जहा अभी यह दोनों रैसलर एक टीम के तौर पर परफॉर्म कर रहे हैं। उस बात के लिए देर नहीं लगेगी जब इनका झगड़ा बढ़ेगा और यह टैग टीम टूटेगी और एक बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। वैसे भी दर्शकों को इस लड़ाई का एक सही अंत देखने को मिलना चाहिए। अगर इन दोनों की लड़ाई हो गई तो बात फिर शुरू पे पहुँच जाएगी जहा से यह सब शुरू हुआ था। बस चैंपियनशिप को छोड़कर सभी बातें इस बात को मुमकिन करने के लिए समर्थन देती है। यह दोनों ही काबिल रैसलर हैं और इन दोनों की कहानी याद रखने लायक रहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications