1 जिस तरह से उन्हें साथ में लाया गया है
जैसा कि दर्शक जानते हैं कि इन दोनों को साथ में तब लाया गया था जब इन दोनों के बीच हो रही बेस्ट ऑफ़ सेवेन सीरीज़ के अंतिम मैच का कोई फैसला नहीं निकल पाया था और इस मैच में काफी ड्रामा भी हुआ था। यह सब होने के बाद अगले रॉ में मिक फॉली आते हैं और इन दोनों को मिलाकर एक टैग टीम बना देते हैं। सभी को लगता था कि यह टैग टीम काम नहीं कर पाएगी मगर सिज़ेरो और शेमस की टीम ने हमेशा ही सफल मैच खेले हैं और एक रॉ के एपिसोड में उन दोनों ने न्यू डे को पिन करके हराया भी है।
Edited by Staff Editor