5 एक नयी लड़ाई के लिए बीज का काम करेगी यह टीम
जहा अभी यह दोनों रैसलर एक टीम के तौर पर परफॉर्म कर रहे हैं। उस बात के लिए देर नहीं लगेगी जब इनका झगड़ा बढ़ेगा और यह टैग टीम टूटेगी और एक बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। वैसे भी दर्शकों को इस लड़ाई का एक सही अंत देखने को मिलना चाहिए। अगर इन दोनों की लड़ाई हो गई तो बात फिर शुरू पे पहुँच जाएगी जहा से यह सब शुरू हुआ था। बस चैंपियनशिप को छोड़कर सभी बातें इस बात को मुमकिन करने के लिए समर्थन देती है। यह दोनों ही काबिल रैसलर हैं और इन दोनों की कहानी याद रखने लायक रहेगी।
Edited by Staff Editor