लेगेसी को नुकसान न पहुंचे
क्या आपको याद है कि रिक फ्लेयर का WWE में आखिरी मैच शॉन माइक्लस के साथ था? खैर आपको बता दें कि यह उनका WWE में आखिरी मैच था। इसके बाद वह TNA चले गए लेकिन वह पहले जैसे रिक फ्लेयर नज़र नहीं आए। इसी तरह अंडरटेकर अब 53 साल के हो गए हैं और कई चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए लगातार शानदार मुकाबले देते रहना थोड़ा मुश्किल होगा। हम रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस के साथ उनका मुकाबला देख चुके हैं। इसलिए सीना के खिलाफ मुकाबले के बाद रिटायरमेंट लेकर वह 25 सालों से चली आ रही अपनी लेगेसी को बनाए रख सकते हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor