य3 बात सभी जानते है कि MMA फाइटर्स को रिंग के अंदर और रिंग के बाहर बहुत चोटें लगती हैं। इसका उदाहरण है UFC 66 पर टीटो ऑर्टिज़ बनाम चक लिडेल जहां पर MCL टूटा। फिर UFC 100 पर जार्ज सेंट पियरे को लगी चोट। हालांकि किरदार ताकतवर होता है, लेकिन उसके पीछे एक इंसान है और उसे चोट लग सकती है। लेकिन शुक्र है कि द अंडरटेकर एक कठोर रैसलर हैं और चोटों से अंजान नहीं हैं। साल 1995 में द फिनम को एक गहरी चोट लगी थी। उस समय आराम करने के बदले द अंडरटेकर ओपेरा स्टाइल के फैंटम सुरक्षा मास्क पहनकर काम पर लौट गए। साल 1998 में किंग ऑफ द रिंग के हैपी इन ए शैल पर उनका सामना मैनकाइंड से हुआ, जहां पर उनका एंकेल टुटा। रैसलमेनिया 30 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में भी वो बहुत चोटिल हुए थे। पीठ पर लगी गहरी चोट के बावजूद वो एलिमिनेशन चैम्बर का हिस्सा बने। वहीं आजकल के UFC फाइटर्स स्वास्थ बिमा करवा कर रिंग में उतरते हैं। जहां उन्हें थोड़ा खतरा महसूस होता है वो रिंग से बाहर हो जाते हैं। अंडरटेकर के पास चोटों से लड़ने का बड़ा इतिहास है। ऐसे में उन्हें UFC के ऑक्टगों में कामयाब होने से कौन रोकेगा?