सुपरस्टार द अंडरटेकर के ओवररेटेड होने की 5 वजह

11-11-33-6ace7-1510140319-500

#4 माध्यम माइक स्किल्स

11-11-44-63cf2-1510140425-500

रिंग में आकर "रेस्ट इन पीस" बोलने से आपकी माइक स्किल बेहतरीन नहीं हो जाती। अंडरटेकर के अधिकतर प्रोमो में वो ज्यादा समय रिंग में आने में लगाते हैं। तो वहीं उनकी हर लाइन के बाद 20 सेकंड का अंतर होता है जिससे उनका प्रोमो काफी लम्बा लगता है। इसी वजह से WWE ने शुरू में उन्हें पॉल हेमेन के साथ काम करने दिया। फिर उनके जाने के बाद टेकर की माइक स्किल्स सीमित हो गयी। रोस्टर में ऐसे कई रैसलर्स हैं जो फिनम से बेहतर माइक स्किल दिखा सकते हैं, लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला।