सुपरस्टार द अंडरटेकर के ओवररेटेड होने की 5 वजह

11-11-33-6ace7-1510140319-500

#3 औसत मैचेस

11-11-59-b91ca-1510140532-500

अंडरटेकर के बेहतरीन मैचों की गिनती हम उंगलियों पर कर सकते हैं। उनके रैसलमेनिया पर आधे मैचेस तो स्क्वाश मैचेस थे जिसमें उन्होंने मिडकार्ड या फिर अपर लेवल टैलेंट को मात दी। हमे अंडरटेकर के मैचों का नतीजा मालूम होता था और इसलिए उसके लिए इतनी ज्यादा उत्सुकता नहीं होती थी। अंडरटेकर के मैचों में बड़े किरदार और बड़ा प्रोमो हुआ करता है जिससे उनके मैचेस का वजूद बनता है। अगर आप अंडरटेकर के मैचेस को बिना भेदभाव किये बारीकी से देखेंगे तो आपको ये बात समझ आएगी।