2. शानदार मैच
दरअसल अंडरटेकर को जो बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं उसका एक कारण उनको ग्रेट मैच में शामिल होना भी है। बिग मैन होने के कारण द अंडरटेकर के पास बहुत ही सीमित मूव्स हैं। जैसे की वो रोप के टॉप पर से अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर कूद सकते हैं, सबमिशन होल्ड्स दे सकते हैं और क्रूजरवेट की तरह तेजी से मूव कर सकते हैं।
अंडरटेकर अपने वक्त में सबसे शानदार रैसलर्स में से एक रहे चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने रोल्स ग्रेसी में ब्लैक बेल्ट भी हासिल की थी। रैसलमेनिया 25 में शॉन माइकल्स के खिलाफ टेकर के मैच को सबसे यागदार माना गया है । जबकि रैसलमेनिया 28 में ट्रिपल एच के खिलाफ हैल इन ए सैल मुकाबले को साल का बेहतरीन मैच बताया गया। अब देखना होगा कि इस साल की रैसलमेनिया में अंडरटेकर आते है या नहीं।
Edited by Staff Editor