3. अलग किरदारों के साथ सफल होना
द डैडमैन ने द वेस्टर्स मॉर्टीशियन के रूप में और 19वीं में द लॉर्ड ऑफ डार्कनेस के रूप में अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है। मई 2000 में जजमेंट डे में अपनी इंजरी के बाद वापसी करते हुए अंडरटेकर ने द अमेरिकन बैडएस के रूप में एंट्री की थी, जोकि उनका अब तक की सबसे पॉपुलर रूप है। दरअसल उस दौरान वो एक बाइकर के रूप में आते थे, जिसमें वो सनग्लासिस, बंडाना, जीन शर्ट और बाइक के साथ एंट्री करते थे। द बिग एविल उनका एक ऐसा रूप था, जिसमें उन्होंने हील का रूप हासिल किया था। यहीं सब कारण हैं जिनकी वजह से आज वो सबसे टॉप पर हैं और फैंस के पसंदीदा हैं।
Edited by Staff Editor