4. रैसलमेनिया में लगातार हासिल की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
2008 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिशिप में लड़ने वाले और जीतने वाले पहले चैलेंजर थे अंडरटेकर, जिन्होंने इतिहास रचा। 2002 में एरिक बिशफ द्वारा इस फेमस टाइटल को पेश किया गया था, जिन्होंने बैक-टू-बैक दोनों बार रैसलमेनिया में बेल्ट हासिल की। अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 23 में बतिस्ता को हराया था, जोकि मेन इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच था। वहीं उसके बाद उन्होंने ऐज के खिलाफ लड़ दूसरी बार वर्ल्ड टाइटल हासिल किया। हालांकि कई सुपरस्टार्स ने बैक-टू-बैक वर्ल्ड चैंपियनशिप सफलॉहासिल की है, जोकि जॉन सीना ने 2006 और 2007 में, लेकिन उसमें भी वो एक चैलेंजर नहीं थे और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने भी रैसलमेनिया 14 और 15 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल हो हासिल करने की बजाय पुरानी WWF चैंपियनशिप हासिल की था।
Edited by Staff Editor