WWE के लिए रैसलमेनिया सबसे बेहतरीम शो में से एक है, जोकि साल में एक बार होता है। अंडरटेकर में इसमें 21 बार जीत हासिल कर रिकॉर्ज तोड़ा है। दरअसल उन्हें रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में पहली बार हार मिली थी, जिसके बाद लगातार उन्होंने रैसलमेनिया 31 और 32 में ब्रे वाइट और शेन मैकमैहन के खिलाफ लड़ जीत हासिल की थी। वहीं उन्हें रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस द्वारा 5 स्पीयर्स में हार हासिल हुई थी, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि वो उनका आखिरी मैच है। रैसलमेनिया में दो बार हारने के बाद भी शो ऑफ शो में 21 जीत हासिल की है, जिसकी वजह से उन्हें हर WWE सुपरस्टार से अलग माना जाता है। द स्ट्रीक में जीत हासिल करने के बाद 21 जीत पूरी हुई हैं, जोकि एक यूनीक आंकडा। द स्ट्रीक की शुरुआत रैसलमेनिया 7 से हुई थी, जिसमें अंडरटेकर ने डेब्यू कर जिमी स्नूका के खिलाफ मैच लड़ा था। लेखक- जेम्स ओजुओके , अनुवादक-मोहिनी भदौरिया