#3) अपने करियर में उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है
अंडरटेकर ने रिंग के अंदर से लगभग 3 दशकों तक अपने फैंस और दर्शकों का मनोरंजन किया है। उन्होनें रिंग के अंदर होने वाली लगभग सभी प्रतियोगिताओं को जीत लिया है और अब उनके पास अब साबित करने को कुछ नहीं बचा है और अब जब उनके पास अब कुछ साबित करना ही नहीं है तो रिस्क लेने से क्या फायदा?
द अंडरटेकर टैग टीम चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। वो रैसलमेनिया में भी अनगिनत बार नज़र आ चुके हैं। उन्होंने WWE को कुछ कभी न भूल पाने वाले मोमेंट्स भी दिए हैं। अब अंडरटेकर के लिए WWE में एक और जीत या एक और मैच कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने पिछले 3 दशकों में कंपनी को काफी कुछ दिया है जो और कोई भी रैसलर शायद कंपनी को नहीं दे पाता।