#2) उनकी विनिंग स्ट्रीक टूट जाना
शायद आप इस बात को मानें या न मानें लेकिन द अंडरटेकर ने सिर्फ इसीलिये पार्ट टाइमर के रूप में रैसलिंग करना जारी रखा क्योंकि उनकी विनिंग स्ट्रीक बनी हुई थी। लेकिन अब जब उनकी विनिंग स्ट्रीक टूट ही चुकी है तो ऐसी स्थिति में वे रैसलिंग करना क्यों जारी रखेंगे।
वैसे भी अंडरटेकर के पास रैसलमेनिया में स्ट्रीक ही ऐसी चीज़ थी जिसे बनाए रखने के लिये अंडरटेकर रैसलिंग करते थे। लेकिन अब अंडरटेकर के पास वो कारण भी नहीं बचा जिसके लिए वे रैसलिंग कर सकें।
अंडरटेकर अपनी इस विनिंग स्ट्रीक के टूट जाने से बेहद नाराज़ और परेशान हो सकते हैं। एक बार फिर से यही बात कही जा सकती है कि स्ट्रीक टूट जाने के बाद और रैसलिंग की दुनिया मे सब कुछ हांसिल कर लेने के बाद जब द अंडरटेकर के पास साबित करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है तो वे रैसलिंग से दूर हो गए।