5 कारण जो बताते हैं कि शायद अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंट ले लिया है

Enter caption

हर अच्छी चीजों का कभी ना कभी अंत होता ही है और हाल ही में ऐसी खबरें आ रहीं है कि WWE के दिग्गज रैसलरों में से एक द अंडरटेकर अब हमेशा के लिए WWE को अलविदा कर चुके हैं। रैसलिंग की दुनिया में हर किसी रैसलर को कभी न कभी रिटायर होना ही पड़ता है और ये बात उनके सभी फैंस को माननी ही पड़ती है। फैंस द अंडरटेकर को कम से कम एक बार रिंग में रैसलिंग करते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ये लगभग असंभव सा लगता है।

डेव मैल्टजर तो ये बता भी चुके हैं कि अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं और अब हम उन्हें रैसलमेनिया 35 में भी नहीं देख पाएंगे। अंडरटेकर का अपनी सोशल मीडिया साइट से WWE का टैग हटाना इस बात को साफ दर्शाता है कि अब वो हमें कभी रिंग में नहीं दिखेंगे।

द अंडरटेकर के रिटायर होने की अफवाहें समय के साथ साथ तेज़ होती जा रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि किन बातों ने अंडरटेकर को रिटायर होने के लिए मजबूर किया होगा।

#5) क्राउन ज्वैल की हार

Enter caption

इस बात में कोई शक नहीं किया जा सकता कि द अंडरटेकर ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेैल में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। अंडरटेकर की इस खराब परफॉर्मेंस की वजह उन्हें काफी कम मैच मिलने की वजह से हुई, ऐसी बातें सामने आई थीं। ज्यादा मैच ना मिलने से अंडरटेकर के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा और वो पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए।

क्राउन ज्वैल में जब अंडरटेकर ने केन के साथ मिलकर डी-जनरेशन एक्स के खिलाफ अपनी टीम बनाई थी तब दर्शकों को इस टीम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दुर्भाग्यवश इनकी टीम हार गई थी। इसके अलावा अंडरटेकर के रोमन रेंस से हार जाने के बाद उनके फैंस ये मान बैठे थे कि अब अंडरटेकर हमें दोबारा रिंग में नहीं दिखेंगे लेकिन ये बात अफवाह ही साबित हुई।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4) विंस मैकमैहन से नाराजगी

ंइस बारे में किसी भी रैसलिंग आब्जर्वर को या रैसलिंग फैन को जानकारी नहीं है कि क्यों द अंडरटेकर ने अचानक क्यों इतनी शांति से रिटायर होने का फैसला ले लिया। इस बारे में हम काफी कुछ बातें कर सकते हैं। रैसलमेनिया 32 के आसपास ऐसी अफवाहें थी कि अंडरटेकर की विनिंग स्ट्रीक विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन से तुड़वाना चाहते थे। इस बात से अंडरटेकर इतने परेशान हो चुके थे कि वे विंस मैकमैहन से नाराज़ हो गए थे।<p>

हम ये बात मान सकते हैं कि अंडरटेकर को इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि वो किस रैसलर से हार रहे हैं। शायद अब तक अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर से रैसलमेनिया 30 में मिली हार से परेशान हों। शायद द अंडरटेकर अब तक विंस मैकमैहन से नाराज़ हों की वो अपने बेटे से उन जैसे एक दिग्गज रैसलर को हरवा देना चाहते थे। शायद ये भी एक कारण हो कि अंडरटेकर रिटायर होना चाहते हों।

#3) अपने करियर में उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया है

Enter caption

अंडरटेकर ने रिंग के अंदर से लगभग 3 दशकों तक अपने फैंस और दर्शकों का मनोरंजन किया है। उन्होनें रिंग के अंदर होने वाली लगभग सभी प्रतियोगिताओं को जीत लिया है और अब उनके पास अब साबित करने को कुछ नहीं बचा है और अब जब उनके पास अब कुछ साबित करना ही नहीं है तो रिस्क लेने से क्या फायदा?

द अंडरटेकर टैग टीम चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं। वो रैसलमेनिया में भी अनगिनत बार नज़र आ चुके हैं। उन्होंने WWE को कुछ कभी न भूल पाने वाले मोमेंट्स भी दिए हैं। अब अंडरटेकर के लिए WWE में एक और जीत या एक और मैच कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने पिछले 3 दशकों में कंपनी को काफी कुछ दिया है जो और कोई भी रैसलर शायद कंपनी को नहीं दे पाता।

#2) उनकी विनिंग स्ट्रीक टूट जाना

Enter caption

शायद आप इस बात को मानें या न मानें लेकिन द अंडरटेकर ने सिर्फ इसीलिये पार्ट टाइमर के रूप में रैसलिंग करना जारी रखा क्योंकि उनकी विनिंग स्ट्रीक बनी हुई थी। लेकिन अब जब उनकी विनिंग स्ट्रीक टूट ही चुकी है तो ऐसी स्थिति में वे रैसलिंग करना क्यों जारी रखेंगे।

वैसे भी अंडरटेकर के पास रैसलमेनिया में स्ट्रीक ही ऐसी चीज़ थी जिसे बनाए रखने के लिये अंडरटेकर रैसलिंग करते थे। लेकिन अब अंडरटेकर के पास वो कारण भी नहीं बचा जिसके लिए वे रैसलिंग कर सकें।

अंडरटेकर अपनी इस विनिंग स्ट्रीक के टूट जाने से बेहद नाराज़ और परेशान हो सकते हैं। एक बार फिर से यही बात कही जा सकती है कि स्ट्रीक टूट जाने के बाद और रैसलिंग की दुनिया मे सब कुछ हांसिल कर लेने के बाद जब द अंडरटेकर के पास साबित करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है तो वे रैसलिंग से दूर हो गए।

#1) चोट का खतरा

Enter caption

द अंडरटेकर अब पुराने अंडरटेकर नहीं रहे। उनके पिछले कुछ मैच देखेंगे तो आप पाएंगे कि अब द अंडरटेकर रिंग में बहुत धीमे पड़ चुके हैं और अब वो मैच के दौरान लगने वाली चोटों को भी सहन नहीं कर सकते हैं। उम्र के कारण अंडरटेकर को इन चोटों से उबरने में भी काफी समय लग सकता है।

द अंडरटेकर अब अपनी उम्र के उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जहां अब उन्हें रिंग में उतरना ही नहीं चाहिए।

वैसे भी अंडरटेकर अब तक दर्जनों सर्जरियों से गुज़र चुके हैं और ऐसी हालातों के बाद अब अंडरटेकर को रिंग से दूरी ही बना लेनी चाहिए। पूरा WWE यूनिवर्स इस बात से काफी नाराज़ होगा कि अंडरटेकर को आखिरी बार रिंग में भी नहीं दिखाया गया लेकिन ये सब उनके भले के लिए ही होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं