हर अच्छी चीजों का कभी ना कभी अंत होता ही है और हाल ही में ऐसी खबरें आ रहीं है कि WWE के दिग्गज रैसलरों में से एक द अंडरटेकर अब हमेशा के लिए WWE को अलविदा कर चुके हैं। रैसलिंग की दुनिया में हर किसी रैसलर को कभी न कभी रिटायर होना ही पड़ता है और ये बात उनके सभी फैंस को माननी ही पड़ती है। फैंस द अंडरटेकर को कम से कम एक बार रिंग में रैसलिंग करते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ये लगभग असंभव सा लगता है।
डेव मैल्टजर तो ये बता भी चुके हैं कि अंडरटेकर अब रिटायर हो चुके हैं और अब हम उन्हें रैसलमेनिया 35 में भी नहीं देख पाएंगे। अंडरटेकर का अपनी सोशल मीडिया साइट से WWE का टैग हटाना इस बात को साफ दर्शाता है कि अब वो हमें कभी रिंग में नहीं दिखेंगे।
द अंडरटेकर के रिटायर होने की अफवाहें समय के साथ साथ तेज़ होती जा रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि किन बातों ने अंडरटेकर को रिटायर होने के लिए मजबूर किया होगा।
#5) क्राउन ज्वैल की हार
इस बात में कोई शक नहीं किया जा सकता कि द अंडरटेकर ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल और क्राउन ज्वेैल में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। अंडरटेकर की इस खराब परफॉर्मेंस की वजह उन्हें काफी कम मैच मिलने की वजह से हुई, ऐसी बातें सामने आई थीं। ज्यादा मैच ना मिलने से अंडरटेकर के प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा और वो पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए।
क्राउन ज्वैल में जब अंडरटेकर ने केन के साथ मिलकर डी-जनरेशन एक्स के खिलाफ अपनी टीम बनाई थी तब दर्शकों को इस टीम से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दुर्भाग्यवश इनकी टीम हार गई थी। इसके अलावा अंडरटेकर के रोमन रेंस से हार जाने के बाद उनके फैंस ये मान बैठे थे कि अब अंडरटेकर हमें दोबारा रिंग में नहीं दिखेंगे लेकिन ये बात अफवाह ही साबित हुई।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं