5 कारण जिससे अंडरटेकर को WWE में कभी वापस नहीं लौटना चाहिए

lesnarsupex-taker-1491331318-800

WWE उनपर ज्यादा निर्भर हो गया था

takerwm-1491331233-800

जब कोई सुपरस्टार कंपनी को इतना लंबा समय देता है तो फिर कंपनी उनके उपर निर्भर होती दिखाई देती है। यही अंडरटेकर के साथ हुआ, टेकर ने अपने 26 साल WWE कोे दिए और WWE उन पर पूरी तरह से निर्भर हो गया। पिछले 25 रैसलमेनिया में अंडरटेकर इस शो की जान बने हुए है लेकिन अब वह जा चुके है और उनके जाने के बाद हम सब उनके रैसलमेनिया मूमेंट की कमी जरुर महसूस करेंगे। हम कैसे उम्मीद करें कि WWE किसी नए स्टार को रैसलमेनिया को हिट कराने के लिए यूज कर सकता है जबकि उसने हमेशा पुराने टैलेंट को नए टैलेंट के ऊपर यूज किया है। हम लगता है कि अब WWE को रैसलमेनिया 34 के लिए किसी नए स्टार की खोज कर अंडरटेकर के ऊपर बनी निर्भरता से दूर होना चाहिए।