साबित करने के लिए कुछ बचा नहीं है
''द स्ट्रीक'' रैसलमेनिया के लिए हॉलमार्क रहा है और इसने माडर्न डे रैसलमेनिया पे-पर-व्यू को जो आज के दौर में ब्लॉकबस्टर है और इसे बनाने में WWE की काफी मदद की है। यह हो सकता है कि WWE अंडरटेकर को जॉन सीना के खिलाफ उतार दें या फिर रोमन रेंस के साथ पार्ट-2 बना दें लेकिन इससे क्या साबित होगा? अंत में इससे क्या हासिल होगा? इस तरह के निर्णय के लिए केवल एक कारण हो सकता है कि फैंस के पार्ट पर सेल्फिसनेस दिखाया जाए और आशा है कि वो समझ सकें कि अंडरटेकर के लिए प्रूफ करने को कुछ बचा ही नहीं है। सीधे तौर पर बात यह है कि अंडरटेकर के साथ लड़कर किसी को फायदा नही मिलने वाला है बल्कि इससे फैंस को गुस्सा आ सकता है कि WWE कंपनी के इतने बड़े नाम को बर्बाद कर रही है।
Edited by Staff Editor