जिसने उन्हें हराया उसे हीट मिली
अंडरटेकर WWE इतिहास के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार हैं। फैंस के लिए दुर्भाग्य की बात है कि उनका पसंद किया जाने वाला ''द स्ट्रीक'' फाइनली रैसलमेनिया 30 पर खत्म ही हो गया। इसके बाद डैडमैन को रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस के हाथों हार झेलनी पड़ी और यह जीत 3 साल पहले लैसनर के खिलाफ मिली हार से ज्यादा विवादित थी। हालांकि इन हारों ने काफी अंतर पैदा किया और WWE के लिए लॉन्ग रन में इसने दो लकी सुपरस्टार्स के लिए न्यूक्लियर हीट पैदा किया।
Edited by Staff Editor