चोट लगने की संभावना
डैडमैन के पास ना केवल रैसलमेनिया पर 21 स्ट्रेट विन दर्ज थे लेकिन फिर उन्हें ब्रॉक लैसनर के हाथों हार झेलना पड़ा। अंडरटेकर WWE प्रोग्रामिंग में पिछले 30 साल से अहम हिस्सा रहे हैं बल्कि यहां तक कह सकते हैं कि वो उन 2 सुपरस्टार्स में से हैं जो कि 1990 से ही कंपनी का हिस्सा हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान अनगिनत चोटें खाई हैं। अंडरटेकर को लैसनर के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसकी वजह से उन्हें मैच के बाद तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाना पड़ा था। उनकी चोट काफी खतरनाक थी और इसी वजह से विंस मैकमैहन, पॉस हेमेन और ब्रॉक लैसनर शो छोड़कर उन्हें देखने गए थे। लेखक-ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक- नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor