5 कारण जिनकी वजह से अंडरटेकर को WrestleMania 33 में हिस्सा नहीं लेना चाहिए

maxresdefault-1485468228-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन को खुद के दम पर अपना नाम बनाने की ज़रूरत है

braun-strowman-gets-first-squash-win-of-his-solo-run-1485468608-800

वर्ल्ड रैसलिंग इंटेरटेन्मेंट में ब्रौन स्ट्रोमैन को अगले "किलर मशीन" के रूप में दिखाया जा रहा है। लेकिन शायद बिग शो और द अंडरटेकर के सामने उन्हें उस नज़र से न देखा जाये। इसलिए उन्हें उस स्तर तक पहुंचाने के किये उनके बीच फ्यूड की ज़रूरत है। जैसा की रैसलिंग में प्रथा रही है, किसी की जगह लेने के लिए आपको उन्हें हराना पड़ता है। लेकिन अगर ब्रौन स्ट्रोमैन अगले बड़े स्टार हैं तो उन्हें बिग शो या अंडरटेकर को हराने की कोई ज़रूरत नहीं है। पिछले हफ्ते के रॉ पर हमने देखा है कि ब्रौन स्ट्रोमैन बिग शो जितने लम्बे नहीं है और ना ही उनका शेप उनके जैसा है। इसलिए अलावा हमे ये भी समझ में आया की उनकी लोमप्रियता द अंडरटेकर जैसी नहीं है। सैमी जेन जैसे रैसलर्स के खिलाफ 5 मिनट के मैच में क्या उनकी रैसलिंग काबिलियत में सुधार आया है?