इन 27 सालों में WWE में काफी बदलाव आया है
द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज 1990 में डेब्यू किया था जिस दौरान उनके गिम्मिक का वजूद था। समय के साथ साथ अंडरटेकर के गिम्मिक में भी बदलाव आया है। कभी वो शैतान के रूप में आएं तो कभी बाइकर और कभी बन्दूक के साथ काऊबॉय के रूप में। लेकिन आज वो समय नहीं रहा। आज, इतने मुकाबले जीतने के बाद अंडरटेकर एक शूरवीर की तरह खड़े रहने के बदले सिर झुकाए खड़े दिखाई देते हैं। हम ये नहीं कह रहे की अंडरटेकर में वो बात नहीं रही, लेकिन आज उनपर उम्र हावी हो गयी है। आजकल उनके मैचों में रैसलिंग कम और स्टोरी ज्यादा है। इससे उनकी विरासत को झटका लग रहा है। ऐसा तो नहीं होना चाहिए।
Edited by Staff Editor