WWE को एक नए "शेरिफ" की ज़रूरत है
WWE के लिए अंडरटेकर एक शेरिफ जैसे हैं। वो गेटकीपर हैं जो अपनी राह में आनेवाले हर किसी को अपनी ताकत और साइज़ की मदद से किनारे कर देते हैं। अगर ऐसा कोई 30 या 40 साल का रैसलर करता जिसके चोटिल होने की कम संभावना है तो समझ में आता। इसके साथ साथ उसके करियर को "डेड" घोषित करने की ज़रूरत नहीं थी। WWE रोस्टर को "डबल डेडमैन" जैसे रैसलर की ज़रूरत नहीं है। रैसलमेनिया के टीवी सेगमेंट पर द अंडरटेकर को हमेशा के लिए दबाने के लिए हमे किसी रैसलर की ज़रूरत है। इससे उस रैसलर को ताकत मिलेगा और वो रैसलिंग की दुनिया में अपना कद ऊँचा कर पाएगा। केविन ओवन्स जैसा कोई रैसलर 6इ काम बखूबी कर सकता है। इसके साथ-साथ वो कंपनी में अपना दूसरा ख़िताबी दौर भी शुरू कर सकते हैं। अंत में कहना चाहूंगा कि, मार्क कैलावे ने 4 दशकों में रैसलिंग की है, जहां पर कहानी अगल अगल बनी है। वो सात फीट ऊँचे है और उनकी रैसलिंग स्टाइल असरदार है। इतने लम्बे समय तक रैसलिंग करनेवाले रैसलर्स की तुलना में टेकर का शरीर अलग है। अंडरटेकर का रैसलिंग करना जायज़ है, लेकिन हम नहीं चाहते की उनकी साथ कुछ बुरा हो।