5 कारण क्यों WrestleMania 36 में द फीन्ड बनाम अंडरटेकर का मैच जरुर होना चाहिए 

क्या होगा ये मैच?
क्या होगा ये मैच?

रेसलमेनिया में द अंडरटेकर vs द फीन्ड के बीच मुकाबला होते हुए देखना फैंस के लिए सपने से कम नहीं होगा और साथ ही इस मैच के जरिए डब्लू डब्लू ई(WWE) के पास फिनोम की विरासत को द फीन्ड को सौंपने का मौका होगा।

द फीन्ड ने अपने डेब्यू के बाद से ही कई सुपरस्टार्स का सामना किया है और अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें हराने में नाकाम रहा है। इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान क्या डैडमैन, द फीन्ड को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़े: 3 सुपरस्टार्स जो इस साल Royal Rumble मैच में रोमन रेंस का सबसे ज्यादा एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं

अब जबकि, 'रोड टू रेसलमेनिया' बस शुरू होने ही वाला है, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर vs द फीन्ड का मुकाबला होना चाहिए।

#5 ड्रीम मैच

द फीन्ड & द अंडरटेकर
द फीन्ड & द अंडरटेकर

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि फैंस द अंडरटेकर और द फीन्ड के बीच मैच होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, फिनोम की ढलती उम्र को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह ड्रीम मैच कराने के लिए WWE के पास काफी कम समय बचा हुआ है। इसके अलावा डैडमैन की इंजरी भी इस मैच के होने में रुकावट डाल सकती है।

हालांकि, WWE किसी तरह यह मैच बुक करने में कामयाब रहती है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान फिनोम किस तरह फीन्ड का सामना करेंगे। इस मैच के जरिए दर्शकों को इस बात का जवाब भी मिल जाएगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स में से कौन ज्यादा ताकतवर है। साथ ही अंडरटेकर के खिलाफ लड़ने से फीन्ड को काफी फायदा होगा और वह इस मैच में जीत दर्ज कर कंपनी का टॉप स्टार बनने की तरफ एक कदम और बढ़ा सकते हैं।

#4 द फीन्ड की स्ट्रीक खत्म करने की कोई जरुरत नहीं है

द फीन्ड
द फीन्ड

द फीन्ड की जीत की स्ट्रीक एक-न-एक दिन जरुर टूटनी है लेकिन यह जरुरी नहीं है कि यह स्ट्रीक रेसलमेनिया में ही टूटे और WWE इसका इस्तेमाल द फीन्ड के कैरेक्टर को लैजेंडरी बनाने के लिए कर सकती है। वैसे भी द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक टूट चुकी है इसलिए अगर द फीन्ड, अंडरटेकर को हराते भी हैं तो उन्हें शायद ही दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

साथ ही रेसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराने के साथ ही फीन्ड WWE में पूरी तरह से फिनोम की जगह ले लेंगे।

#3 दोनों सुपरस्टार्स के बीच का इतिहास

द अंडरटेकर & ब्रे वायट
द अंडरटेकर & ब्रे वायट

आपको याद दिला दें, रेसलमेनिया 31 में फिनोम ने ब्रे वायट को हराया था और WWE इसका इस्तेमाल कर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर फ्यूड की शुरुआत कर सकती है। वैसे भी ब्रे वायट, फीन्ड बनने के बाद से उन सुपरस्टार्स पर हमला करते आएं जिनके साथ उनका इतिहास रहा है।

द फीन्ड अतीत में मिली हार का बदला लेने के लिए अंडरटेकर को रेसलमेनिया 36 में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

#2 विरासत सौंपने का मौका

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

रेसलमेनिया में द अंडरटेकर vs ब्रे वायट के बीच मैच कराने के कई फायदे हैं लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इस मैच के जरिए फिनोम, फीन्ड को अपनी विरासत सौंप सकते हैं। भले ही द फीन्ड को अभी तक WWE में काफी सफलता मिली है लेकिन उन्हें अभी भी एक बड़े मैच की जरुरत है जिससे वह अपने कैरेक्टर को पूरी तरह WWE में स्थापित कर सके।

रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड द्वारा फिनोम को हराने से बेहतर और क्या होगा और साथ ही इस जीत के साथ फीन्ड कंपनी में खुद को नए 'फेस ऑफ़ फियर' के रूप में स्थापित कर लेंगे।

#1 रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE को रेसलमेनिया में रोमन रेंस vs द फीन्ड का मुकाबला कराने से बचना चाहिए क्योंकि अगर WWE रेसलमेनिया में द फीन्ड की स्ट्रीक तोड़ने के लिए रोमन रेंस को चुनती है तो निश्चय ही फैंस एक बार फिर द बिग डॉग से नफरत करने लगेंगे।

इसलिए द फीन्ड vs द अंडरटेकर का मैच कराना और रेसलमेनिया 36 के बाद भी फीन्ड की विनिंग स्ट्रीक जारी रखना सही फैसला होगा। अब देखना यह है कि रेसलमेनिया में द फीन्ड vs द अंडरटेकर का मुकाबला होता है या नहीं।

Quick Links