5 कारण जो बताते हैं कि अंडरटेकर का WrestleMania पर एक और मैच होगा

Enter ca

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार के बाद अंडरटेकर WWE में नज़र नहीं आए, लेकिन करीब 9 महीने बाद अंडरटेकर ने रॉ 25 पर वापसी की। इससे पहले अंडरटेकर ने रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार के बाद अपना कोट ग्लब्स और हैट रिंग में उतार कर रख दी थी, जिससे यह माना जाने लगा कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली। रॉ 25 पर वापसी कर अंडरटेकर ने रिंग में एक छोटी सी स्पीच दी और इस स्पीच के साथ उन्होंने अपने भविष्य को लेकर कन्फ्यूज कर दिया है। हालांकि हमारे पास 5 ऐसे कारण हैं जिससे हम कह सकते हैं कि अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर एक और मैच जरुर होगा।

Ad

अंडरटेकर की स्पीच उनके रिटायरमेंट की पुष्टि नहीं करती

रॉ की 25वीं सालगिरह पर अंडरटेकर रिंग में नज़र आए। रैसलमेनिया 33 के लगभग 9 महीने के बाद वह WWE में नज़र आएं। हालांकि इस मौके पर उन्होंने कोई फिउड तो नहीं की, बल्कि एक स्पीच जरुर दी। अंडरटेकर ने जो स्पीच दी उसमें कहीं भी इस बात की पुष्टि नहीं होती है कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है। इस चीज को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर एक और मैच में शामिल होंगे।

कमेंटेटर्स की प्रतिक्रिया

<p>Enter caption</p><p>T
Ad

मान लें कि आप WWE में एक कमेंटेटर की भूमिका में है और आपको पता है कि शो पर अंडरटेकर रिटायरमेंट स्पीच देने के लिए आ रहे हैं तो आप किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। अंडरटेकर की स्पीच के दौरान जिस तरह से जैरी लॉलर और जिम रॉस ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी उससे कहीं भी यह नहीं लग रहा है कि अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। स्पीच के दौरान जिम रॉस ने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे अंडरटेकर दूसरों को वार्निंग दे रहे हैं, वहीं जैरी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है रि वह स्पीच के बीच में कैसे दखल दें।

दूसरे लैजेंड्स की हुई थी शानदार विदाई

En
Ad

अगर आप एक नज़र डालेंगे रिटायरमेंट स्पीच और फेयरवेल पर तो आपके मन में रिक फ्लेयर, ऐज, शॉन माइकल्स और डैनियल ब्रायन का नाम आएगा। इन सभी सुपरस्टार्स को WWE में बड़े ही शानदार तरीके से फेयरवेल दी गई। यहां तक कि रिक फ्लेयर को फेयरवेल देने के समय रोस्टर पर मौजूद सभी रैसलर्स नज़र आए थे। इन सारी चीजों को देखते हुए हम कैसे मान लें कि दिग्गज अंडरटेकर को बिना फेयरवेल के रिटायर कर दिया होगा।

दूसरे रैसलर्स के संकेत

Enter
Ad

WWE में कई बड़ी हस्तियों जैसे ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर का ये मानना है कि रैसलमेनिया 34 पर अभी उनका मैच बाकी है। जब ट्रिपल एच से अंडरटेकर की स्थिति पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता है कि उनसे बात करेंगे। हमारे ख्याल से यही WWE की सुंदरता है। इसके अलावा रिक फ्लेयर भी रैसलमेनिया 34 पर अंडरटेकर के मैच का संकेत दे चुके हैं। इन सारी चीजों को देखकर हम कह सकते हैं कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 पर एक मैच के जरुर आएंगे।

उनकी शारीरिक स्थिति और रोमांचक संभावनाएं

En
Ad

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से मैच के बाद अंडरटेकर हिप सर्जरी के लिए चले गए थे। क्या हम ये मानें कि वह अपनी शारिरिक स्थिति को और मजबूत करने के लिए गए, ताकि वह एक बार फिर से रैसल कर सकें। वहीं जैरी लॉलर ने पिछले साल नवंबर में अपने पॉडकास्ट में कहा था कि जब उन्होंने अंडरटेकर को देखा तो वह शानदार लुक में नज़र आ रहे थे। इसके अलावा उनके जॉन सीना के साथ मैच की अफवाह भी काफी समय से चल रही है जो WWE में इस समय पार्ट टाइमर के रुप में नज़र आ रहे हैं। लेखक: राहुल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications