कमेंटेटर्स की प्रतिक्रिया
मान लें कि आप WWE में एक कमेंटेटर की भूमिका में है और आपको पता है कि शो पर अंडरटेकर रिटायरमेंट स्पीच देने के लिए आ रहे हैं तो आप किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। अंडरटेकर की स्पीच के दौरान जिस तरह से जैरी लॉलर और जिम रॉस ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी उससे कहीं भी यह नहीं लग रहा है कि अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। स्पीच के दौरान जिम रॉस ने कहा था कि ऐसा लग रहा है जैसे अंडरटेकर दूसरों को वार्निंग दे रहे हैं, वहीं जैरी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है रि वह स्पीच के बीच में कैसे दखल दें।
Edited by Staff Editor