दूसरे लैजेंड्स की हुई थी शानदार विदाई
अगर आप एक नज़र डालेंगे रिटायरमेंट स्पीच और फेयरवेल पर तो आपके मन में रिक फ्लेयर, ऐज, शॉन माइकल्स और डैनियल ब्रायन का नाम आएगा। इन सभी सुपरस्टार्स को WWE में बड़े ही शानदार तरीके से फेयरवेल दी गई। यहां तक कि रिक फ्लेयर को फेयरवेल देने के समय रोस्टर पर मौजूद सभी रैसलर्स नज़र आए थे। इन सारी चीजों को देखते हुए हम कैसे मान लें कि दिग्गज अंडरटेकर को बिना फेयरवेल के रिटायर कर दिया होगा।
Edited by Staff Editor