कई सुपरस्टार्स को होल्ड करना
Ad

Ad
अब इसे रोमन का दुर्भाग्य कहें या फिर उनका लक, लेकिन इस मामले में रोमन रेंस की पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं है। रोमन रेंस को बिग पुश WWE के हाथों में हैं और ये अधिकार WWE के पास ही है कि किस सुपरस्टार्स को कब बिग पुश देना है, हालांकि कुछ फैंस का ऐसा मानना है कि रोमन रेंस के कारण कई सुपरस्टार्स को मौका नहीं मिल पा रहा है। उदाहरण के तौर पर 2015 के रंबल मुकाबले में फैंस डेनियल ब्रायन को जीतते हुए देखना चाहते थे लेकिन यहां पर रोमन रेंस की जीत हुई। इसके अलावा फिन बैलर जिन्हें WWE यूनिवर्स एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने के बाद रैसलमेनिया पर टाइटल पिक्चर के साथ देखना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor