द रॉक के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि वह लाइफटाइम सुपरस्टार हैं। अपनी जनरेशन के वह सबसे शानदार रैसलर होने के साथ वह एक फेमस सेलिब्रिटी हैं। सभी समय के रैसलिंग लैजेंड में से एक द रॉक हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं।
कई रैसलमेनिया पर द रॉक एक मेन इवेंटर के रुप में नज़र आए। इसके बाद लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय तक उन्होंने WWE में खूब सफलता हासिल की। द रॉक इस बिजनेस के रियल सुपरस्टार हैं, लेकिन क्या आपको लगता है कि द रॉक जैसा कोई और भी हो सकता है? इसी कड़ी में हम 5 ऐसे कारण लेकर आए हैं, जो बताते हैं कि हमें कभी भी दूसरा रॉक नहीं देखने को मिलेगा।
द रॉक का परिवार
1 / 5
NEXT