#2 सुपरस्टार्स को उनके प्रोमो तक सीमित किया गया है
Ad
विवादों की कमी का एक बड़ा असर ये है कि प्रोमो वर्क में पहले जैसी जान नहीं बची। भले ही स्टोन कोल्ड एक अच्छे तकनीकी रैसलर न रहे हों, लेकिन दर्शकों माइक पर उनके द्वारा किया काम बेहद पसंद था। आज के रैसलर्स की तुलना में स्टोन कोल्ड बेबाकी से सबकुछ कह दिया करते थे, ऐसा आज कल नहीं होता। आज 2017 में ज्यादातर सुपरस्टार्स एक जैसा प्रोमो देते हैं। किसी भी स्टार को मौका नहीं मिलता की वो खुलकर बातें कर सकें। इससे इसका विवाद कम होता है। भले ही रैसलिंग में ज्यादा काम रिंग एक्शन का हो, लेकिन किसी हील और फेस को कामयाब होने के लिए माइक पर अच्छा काम करने की ज़रूरत है। अगर कंपनी को एक और स्टोन कोल्ड बनाना हो तो उसे उसका खुद का प्रोमो बोलने की इजाजत देनी चाहिए और इसलिए इसकी संभावना कम है।
Edited by Staff Editor