#3 दर्शकों में बदलाव आया है
Ad
पहले बताए गए दोनों पॉइंट सही है लेकिन जिस तरह की मांग होती है उसी तरह की ज़रूरत पूरी की जाती है। कहीं न कहीं हम दर्शक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को सेंटर स्टेज पर देखना नहीं चाहते। ऑस्टिन उनके दौर में एक अमेरिकी का किरदार निभाते थे, जिसे किसी चीज़ की परवाह नहीं थी, लेकिन आज अमेरिका वैसा नहीं है। ऑस्टिन एक ऐसा किरदार निभाते थे जो पुराने ख्यालात का था। वो बीयर पीते और झगड़े से अपनी समस्या सुलझाते। आज के स्टार्स ऐसा काम नहीं करते। जॉन सीना आज सभी के आदर्श बनकर कामयाब हुए हैं, तो वहीं डेनियल ब्रायन को लोगों का प्यार और समर्थन मिला। दर्शकों के तौर पर हम में भी काफी बदलाव आया है और हम 90 के दौर से बाहर निकल चुके हैं और नए तरह की स्टोरीलाइन पसंद करते हैं।
Edited by Staff Editor