5 बड़े कारण जिनसे WWE को कभी भी दूसरा स्टोन कोल्ड नहीं मिल पाएगा

vince be

#4 अच्छी अथॉरिटी की कमी

vince-mcmahon-wwe-family-triple-h-stephanie-1499507294-800

हर हीरो के लिए एक विलेन होता है। स्टोन कोल्ड एक प्रतिभाशाली रैसलर थे लेकिन विंस मैकमैहन जैसे अथॉरिटी के बिना वो शायद इतने कामयाब नहीं होते। स्टीव ऑस्टिन जिस तरह अथॉरिटी के विरोध में खड़ा हुआ करते थे, उसे देख दर्शकों ने उन्हें पसंद किया। इस तरह की स्टोरीलाइन हमेशा दर्शकों को पसंद आती है। सीएम पंक, जॉन सीना और डेनियल ब्रायन ने इसी तरह की स्टोरीलाइन की मदद ली और कामयाब हुए। वो सब नए स्टोन कोल्ड बनने की ओर बढ़ने लगे थे। 90 के दौर की तुलना में आज अथॉरिटी पर हमें विंस मैकमैहन की जगह स्टेफ़नी मैकमैहन हैं और सच कहूं तो बाप और बेटी में जमीन आसमान का अंतर है। आज जो रैसलर्स स्टेफ़नी का विरोध करते हैं उन्हें दबाया जाता है और फिर अंत मे उनकी जीत होती है। लेकिन ये कहानी 90 में दौर जैसा असर नहीं कर पा रही। जहां तक बात ट्रिपल एच की है वो अथॉरिटी फिगर में ज्यादा काम नहीं करते। वो हील ज़रूर हैं लेकिन दर्शक उनका सम्मान करते हैं और इसलिए उनका विरोध नहीं कर सकते।

App download animated image Get the free App now