#5 वो कमाल के हैं
Ad
आज भले ही हमारे पास कई बड़े स्टार्स क्यों न हों, लेकिन आज भी द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे स्टार्स की कमी रहेगी। ये स्टार्स इसलिए खास हैं क्योंकि उन्होंने खुद अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बनाई थी। WWE करीब 60 के दशक से वजूद में हैं और इसने कई बड़े सुपरस्टार्स को जन्म दिया है, लेकिन हल्क हॉगन, द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे स्टार्स कुछ ही होते हैं। उनमें रैसलिंग बिज़नेस को बदलकर आइकॉन बनने की कमाल की खूबी होती है और इसे आप किसी और को नहीं सीखा सकते। ये देखना पड़ेगा कि क्या कोई दूसरा रैसलर आकर इन स्टार्स की श्रेणी में अपना जगह बनाता है या नहीं। हमे इसका इंतज़ार रहेगा। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor