जॉन सीना को इस समय विलन बनाने के 5 सबसे अच्छे कारण

mitb15_photo_165-3838123848-1494502443-800 (1)

जॉन सीना रैसलिंग जगत का ऐसा नाम जिसका परिचय कराने की जरुरत नहीं है। एक समय था, जब जॉन सीना की एंट्री के वक्त उन्हें काफी बू किया जाता था। फैंस ने बगावत करने की बात कहीं कि अगर वह एक और मैच जीतते हैं और अपने प्रत्येक विरोधियों के पीछे अपना वजन डाल देते हैं तो उम्मीद के मुताबिक वह आखिर हार जाएंगे। लेकिन फिर भी जॉन सीना हो हेट करने वाले फैंस कम मिले, उन्होंने एक के बाद एक टाइटल जीतकर अपने सफर को आगे बढ़ाया और फैंस को अपने पीछे-पीछे लेते गए। जॉन सीना की बुकिंग को देखते हुए फैंस उन्हें हेट करने और हील के रुप में देखने की मांग करने लगे। इस समय WWE काफी हद तक पीजी एरा के समान चल रहा है, जहां पर जॉन सीना के हील बनने की कोई भी जगह नहीं है, लेकिन हमें लगता है कि आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस समय जॉन सीना को हील बनाने का एक परफेक्ट समय है, अगर आपको इससे सहमत नहीं है तो नीचें दिए गए 5 कारणों को पढ़ कर जान सकते हैं कि आखिर क्यों इस समय जॉन सीना को एक हील के रुप में बदलने का यह परफेक्ट समय है।

हम पीजी युग से आगे बढ़ चुके हैं

जॉन सीना का ऐसा कैरेक्टर हैं या बहुत बेहतर या बहुत बदतर, यह पूरी तरह से पीजी युग से जुड़ा है। एक कहावत है कि समय के अनुरुप हर चीज को बदलना होता है और शायद इसलिए भी सीना को इस समय एक हील के रुप में बदल देना चाहिए। हम कई साल से उनकी एक गिमिक देखते आए हैं और हम जानते हैं कि अब पीजी युग का अंत हो चुका है और WWE को उससे बाहर निकलना होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि लाखो बच्चे जॉन सीना के फैन हैं और उनकी वज़ह से WWE को देख रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें इसे बाहर निकलना होगा और हील के रुप में पेश करना होगा।

मर्चेंडाइज की सेल केवल सीना पर पूरी तरह निर्भर नहीं करती है

wm32store-slot5_trailer-1494502213-800

WWE को जॉन सीना को हील बनाने में हिचकता आ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण बेसिक मर्चेंडाइजिंग है। एक बेबीफेस के रुप में जॉन सीना ने मर्चेंडाइजिंग को एक नए स्तर पर ले गए हैं। सीना की गिमिक इतनी लोकप्रिय थी कि WWE ने कई तरह के मर्चेंडाइजिंग पर लाखों का निवेश किया। लेकिन इस समय देखा जाए तो मर्चेंडाइजिंग के लिए अब कई सुपरस्टार इस लिस्ट में शामिल है, हमें लगता है कि WWE अगर यह सोचकर उन्हें हील नहीं बनाना चाहता है कि उसके मर्चेंडाइजिंग पर असर पड़ेगा, तो शायद यह उनकी गलती है, सीना को हील बनाने के बाद मर्चेंडाइजिंग पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

वह रिप्लेस किए जा चुके हैं

3759f907611a5f60c74d8f5d17d13514_crop_north-1494502129-800

इस लेख की शुरुआत में हमने आप को बताया था कि एक समय हुआ करता था, और उस समय को हुए ज्यादा वक्त भी नहीं बीता है, जब जॉन सीना एरीना में एंट्री करते थे। और फैंस की किस तरह से उनके लिए प्रतिक्रिया होती थी। हमें लगता है कि इस बात को आपने जरुर ध्यान दिया होगा। लेकिन आज के समय में आप देखेंगे कि जॉन सीना को रिप्लेस कर दिया गया है और वह कोई और नहीं रोमन रेंस हैं, और यह बात रोमन रेंस ने रिंग में साबित कर दी है। रोमन को फैंस एक बेबीफेस के रुप में वापस चाहते है जिसका मतलब यह है कि फैंस अब जॉन सीना को बेबीफेस के रुप में नहीं देखना चाहते हैं।

WWE को टॉप हील की जरुरत है

maxresdefault-5-1494502085-800

केविन ओवंस और द मिज जो कि अब मिड कार्ड से मेन इवेंट की जगह पर आ चुके है, ब्रॉन स्ट्रोमैन जोकि रोमन रेंस को कड़ी टक्कर देने के लिए फैंस द्वारा चियर्स किए जा रहे हैं। ब्रे वायट जो कि एक बड़ी हाई-प्रोफाइल हार के बाद के उनपर भरोसा कम रह गया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर जिन्होंने अपना काम लगातार किया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इन सब के बाद WWE को एक परफेक्ट हील की जरुरत महसूस हो रही है और हमारे ख्याल से जॉन सीना उस कमी को पूरा कर सकते हैं।

सीना अब वह बन गए हैं, जिससे उनसे नफरत की जा सकती है

raw_983_photo_133_crop_exact-1494501936-800

अपने दो साल की लंबे फिउड के दौरान जॉन सीना ने द रॉक को एक हॉलीवुड की तरह सेल आउट किया है जो कि अपने फैंस के लिए अपने प्रदर्शन के जूनून के दम पर परफार्म करते आए हैं। परंपरागत रूप से देखा गया है कि जो सुपरस्टार प्रो-रैसलिंग से हॉलीवुड की जीवनशैली में शानदार तरीके से है, उन्हें प्रो-रैसलिंग में एक हील के रुप में बदला गया है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications