WWE को टॉप हील की जरुरत है
Ad
केविन ओवंस और द मिज जो कि अब मिड कार्ड से मेन इवेंट की जगह पर आ चुके है, ब्रॉन स्ट्रोमैन जोकि रोमन रेंस को कड़ी टक्कर देने के लिए फैंस द्वारा चियर्स किए जा रहे हैं। ब्रे वायट जो कि एक बड़ी हाई-प्रोफाइल हार के बाद के उनपर भरोसा कम रह गया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर जिन्होंने अपना काम लगातार किया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। इन सब के बाद WWE को एक परफेक्ट हील की जरुरत महसूस हो रही है और हमारे ख्याल से जॉन सीना उस कमी को पूरा कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor