# बुरी यादें
अंडरटेकर आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनकी इन रिंग एबिलिटी कमजोर होती जा रही है। पिछले साल गोल्डबर्ग, उससे पहले DX के साथ मैच और उससे पहले 6-मैन टैग टीम मैच, इन सभी में वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
इतनी बुरी यादों के बाद अब बेहतर होगा कि वो इस आगामी पे-पर-व्यू को मिस कर दें। फिलहाल सभी अपनी-अपनी स्टोरीलाइंस में व्यस्त हैं इसलिए उन्हें अगले मौके का इंतज़ार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के 5 सबसे बड़े कारण
# रेसलमेनिया 36 के लिए बचाकर रखा जाए
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि अंडरटेकर आज भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में से एक हैं। आज भी वो जब भी रिंग में उतरते हैं तो उन्हें गज़ब का रिस्पांस मिलता है तो क्यों ना उनकी वापसी को रेसलमेनिया 36 के लिए बचाकर रखा जाए।
यदि वो हर महीने रिंग में नजर आएंगे तो शायद रेसलमेनिया में भी शायद उन्हें अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। दूसरी ओर द फीन्ड के पास अभी रेसलमेनिया के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं है और अगर ऐसा हुआ तो ये मुकाबला किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।