अंडरटेकर की वापसी को लेकर कई सम्भावनाएं चल रही हैं। पहले ये उम्मीद थी कि वो और जॉन सीना लड़ेंगे और सीना टेकर की अपराजित स्ट्रीक तोड़ेंगे, लेकिन 2014 वाले रैसलमेनिया पर इस काम को ब्रॉक लैसनर ने अंजाम दिया। उसके बाद भी इनके बीच मैच की उम्मीद बनी लेकिन पिछले साल रोमन रेंस से हारकर टेकर की स्ट्रीक अब 23-2 हो गई है। इस बार फिर उनके बीच मैच के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन वो मैच भी नहीं होना चाहिए और ये हैं उसके 5 प्रमुख कारण:
5 एक अच्छे मैच के लिए उनकी उम्र हो गई है
1 / 5
NEXT