3 एक और खराब मैच उनकी लेगेसी पर असर डालेगा
2015 में ब्रॉक लैसनर के साथ हुए हैल इन ए सैल मैच के बाद से ही अंडरटेकर खराब मैच दिए हैं फिर चाहे वो शेन के साथ हुआ मैच हो या फिर रोमन रेंस के साथ पिछले साल हुआ मैच। इसलिए अगर वो या WWE उनकी लेगेसी को आघात नहीं पहुंचाना चाहती है तो ये अच्छा रहेगा कि वो अब कोई मैच ना लड़े।
Edited by Staff Editor