विंस मैकमैहन द्वारा पॉल हेमन, एरिक बिशफ को Raw-SmackDown का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाने के 5 कारण

Enter caption

#4 रॉ और स्मैकडाउन लाइव को अलग अलग करना

Enter caption

विंस मैकमैहन के वाइल्ड कार्ड रूल लागू करने के बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव के शो में कोई अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों ही ब्रांड के रैसलर एक-दूसरे ब्रांड में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन WWE अभी भी इन दोनों ब्रांड को अलग बताने में लगी हुई है। ऐसे में पॉल हेमन और एरिक बिशफ के प्रभारी बनने के बाद एक बार फिर यह दोनों ब्रांड अलग-अलग होते हुए नजर आ सकते हैं, जिनमें चलने वाली स्टोरीलाइन भी एक दूसरे को प्रभावित नहीं होंगी।


#3 विंस मैकमैहन का WWE में कम नजर आना

Enter caption

पिछले कुछ समय में देखा जाए तो विंस मैकमैहन हमें लगातार WWE में नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण रॉ और स्मैकडाउन लाइव की गिरती हुई रेटिंग्स थी, जिससे चिंतित होकर उन्हें पूरी कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेना पड़ा।

WWE के अलावा विंस मैकमैहन अन्य कंपनियों और व्‍यवसाय भी चलाते हैं। यही वजह है कि विंस मैकमैहन अब WWE को छोड़कर अपने दूसरे बिजनेस में ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से कंपनी का दायित्व पॉल हेमन और एरिक बिशफ के हाथों में देने से वह अपने अन्य कामों की ओर ध्यान दे सकते हैं।

Quick Links