विंस मैकमैहन द्वारा पॉल हेमन, एरिक बिशफ को Raw-SmackDown का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाने के 5 कारण

Enter caption

#2 ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन का WWE के अन्य कामों में व्यस्त रहना

Enter caption

मूल रूप से जब विंस मैकमैहन WWE से दूर रहते हैं, उनकी अनुपस्थिति में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन WWE के काम को संभालते हैं। किंतु इस समय WWE कंपनी अपना व्यापार पूरे विश्व मे फैलाना चाहती है, जिसका पूरा दायित्व ट्रिपल एच के ऊपर है। जबकि स्टैफनी मैकमैहन WWE ब्रांड के नॉन-क्रिएटिव पहलू को डिवेलप करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे WWE में रैसलर के लिए तैयार की जाने वाली स्टोरीलाइन और क्रिएटिव पहलुओं पर ध्यान नहीं दे सकते। इस वजह से पॉल हेमन और एरिक बिशफ को बागडोर सौंपी गई है।


#1 फॉक्स के साथ डील होने पर स्मैकडाउन लाइव को बेहतर बनाना

Enter caption

कुछ समय पहले WWE ने यह घोषणा की थी कि स्मैकडाउन लाइव अब फॉक्स नेटवर्क के अधीन होने वाला है। जिस कारण फॉक्स नेटवर्क यह चाहेगा कि स्मैकडाउन लाइव में कुछ बड़े रैसलर अवश्य हो। इसका मतलब यह है कि स्मैकडाउन लाइव अब रॉ की तरह बड़ा शो बन सकता है। WWE स्मैकडाउन लाइव का नियंत्रण एरिक बिशफ के हाथ में आने से वे इस ब्रांड की रेटिंग ऊपर पहुंचाने में अवश्य काम करेंगे।