विंस मैकमैहन द्वारा पॉल हेमन, एरिक बिशफ को Raw-SmackDown का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाने के 5 कारण

Enter caption

हाल ही की एक बड़ी रैसलिंग खबर ने सभी को हैरान कर दिया, जब यह बात सामने आई कि पॉल हेमन और एरिक बिशफ को मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। लगभग दो दशक बीत चुके हैं, जब हमने पॉल हेमन को स्मैकडाउन लाइव का कार्यभार संभालते हुए देखा था और एरिक बिशफ को रॉ का जनरल मैनेजर बनते देखा था।

जिसके बाद लंबे समय तक यह दोनों हमें एक साथ WWE में देखने को नहीं मिले हैं। लेकिन विंस मैकमैहन का इन्हें एक बार फिर साथ में लाना, WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तो आइए जान लेते हैं उन पांच बड़े कारणों के बारे में, जिनसे विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन और एरिक बिशफ को WWE में यह जिम्मेदारी दी है।

#5 एरिक बिशफ और पॉल हेमन को कई वर्षों का अनुभव

Enter caption

पॉल हेमन और एरिक बिशफ दोनों ही लंबे समय से रैसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, इस वजह से इन दोनों को रैसलिंग कंपनी चलाने का अनुभव काफी अधिक रहा है। यह दोनों ही व्यक्ति 1990 से इस काम में जुड़े रहे हैं। एरिक बिशफ को 'मंडे नाइट वॉर्स' छोड़ना पड़ा था, लेकिन वे लंबे समय तक WCW का हिस्सा थे। इसके अलावा वे TNA में भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसे अब इम्पैक्ट रैसलिंग के नाम से जाना जाता है।

ब्रॉक लैसनर के मैनेजर पॉल हेमन का सफर भी WWE में काफी अच्छा रहा है। पॉल हेमन ECW हार्डकोर ब्रांड में अपना कुशल नेतृत्व दिखा चुके हैं।

यह दोनों ही रैसलर इतने सक्षम हैं कि यह स्वयं का रैसलिंग शो कुशलता पूर्वक चला सकते हैं। और अपने शो की रेटिंग को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं। यही देखकर विंस मैकमैहन ने इन दोनों की हाथों में रॉ और स्मैकडाउन लाइव की जिम्मेदारी सौंपी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रॉ और स्मैकडाउन लाइव को अलग अलग करना

Enter caption

विंस मैकमैहन के वाइल्ड कार्ड रूल लागू करने के बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव के शो में कोई अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। दोनों ही ब्रांड के रैसलर एक-दूसरे ब्रांड में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन WWE अभी भी इन दोनों ब्रांड को अलग बताने में लगी हुई है। ऐसे में पॉल हेमन और एरिक बिशफ के प्रभारी बनने के बाद एक बार फिर यह दोनों ब्रांड अलग-अलग होते हुए नजर आ सकते हैं, जिनमें चलने वाली स्टोरीलाइन भी एक दूसरे को प्रभावित नहीं होंगी।


#3 विंस मैकमैहन का WWE में कम नजर आना

Enter caption

पिछले कुछ समय में देखा जाए तो विंस मैकमैहन हमें लगातार WWE में नजर आ रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण रॉ और स्मैकडाउन लाइव की गिरती हुई रेटिंग्स थी, जिससे चिंतित होकर उन्हें पूरी कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में लेना पड़ा।

WWE के अलावा विंस मैकमैहन अन्य कंपनियों और व्‍यवसाय भी चलाते हैं। यही वजह है कि विंस मैकमैहन अब WWE को छोड़कर अपने दूसरे बिजनेस में ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस वजह से कंपनी का दायित्व पॉल हेमन और एरिक बिशफ के हाथों में देने से वह अपने अन्य कामों की ओर ध्यान दे सकते हैं।

#2 ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन का WWE के अन्य कामों में व्यस्त रहना

Enter caption

मूल रूप से जब विंस मैकमैहन WWE से दूर रहते हैं, उनकी अनुपस्थिति में ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन WWE के काम को संभालते हैं। किंतु इस समय WWE कंपनी अपना व्यापार पूरे विश्व मे फैलाना चाहती है, जिसका पूरा दायित्व ट्रिपल एच के ऊपर है। जबकि स्टैफनी मैकमैहन WWE ब्रांड के नॉन-क्रिएटिव पहलू को डिवेलप करने में लगी हुई हैं। ऐसे में वे WWE में रैसलर के लिए तैयार की जाने वाली स्टोरीलाइन और क्रिएटिव पहलुओं पर ध्यान नहीं दे सकते। इस वजह से पॉल हेमन और एरिक बिशफ को बागडोर सौंपी गई है।


#1 फॉक्स के साथ डील होने पर स्मैकडाउन लाइव को बेहतर बनाना

Enter caption

कुछ समय पहले WWE ने यह घोषणा की थी कि स्मैकडाउन लाइव अब फॉक्स नेटवर्क के अधीन होने वाला है। जिस कारण फॉक्स नेटवर्क यह चाहेगा कि स्मैकडाउन लाइव में कुछ बड़े रैसलर अवश्य हो। इसका मतलब यह है कि स्मैकडाउन लाइव अब रॉ की तरह बड़ा शो बन सकता है। WWE स्मैकडाउन लाइव का नियंत्रण एरिक बिशफ के हाथ में आने से वे इस ब्रांड की रेटिंग ऊपर पहुंचाने में अवश्य काम करेंगे।

Quick Links