#1 डेनियल ब्रायन वाली कहानी का हिस्सा बनाना
Ad

डेनियल ब्रायन भी रैसलमेनिया 30 के दौरान उसी कहानी का हिस्सा थे, जिसका हिस्सा इस समय कोफ़ी किंग्सटन हैं। उस समय अथॉरिटी इन्हें स्क्रू कर रही थी, जैसा अभी कोफ़ी के साथ हो रहा है। इसलिए ये ऐसा ही लग रहा है जैसे इतिहास खुद को दोहरा रहा है। आप ही सोचे कि कहीं कोफ़ी अगर रैसलमेनिया में WWE चैंपियन बन जाते हैं तो उससे ना सिर्फ 'इतिहास खुद को दोहराता है' वाली कहावत सच हो जाएगी बल्कि एक अच्छी कहानी भी शुरू होगी।
अगर कोफ़ी किंग्सटन इस शो में चैंपियनशिप जीत जाते हैं तो उससे ना सिर्फ इस कहानी को फायदा मिलेगा बल्कि दोनों ही रैसलर्स के किरदार और करियर को काफी फायदा मिलेगा। एक अच्छी कहानी किसी को भी बुरी नहीं लगती है, और ये कोफ़ी के साथ होता हुआ दिख रहा है।
Edited by Ankit