विंस मैकमैहन द्वारा केविन ओवेेंस को कोफी किंग्सटन की जगह शामिल करने के 5 कारण

Enter caption

कोफ़ी किंग्स्टन को मौका देने से कम्पनी को नुकसान हुआ होगा

Ad
Enter caption

हमे लगता है कोफ़ी किंग्स्टन को इस ख़िताब के लिए डेनियल ब्रायन के खिलाफ पुश करने से कम्पनी को फायदा नही पहुचा, जबकि फैन्स के द्वारा इसे बेहद पसंद किया गया लेकिन शायद कम्पनी इस बार भी फैन्स की बात नही सुन रही।

Ad

इसके अलावा कोफ़ी किंग्स्टन के एलिमिनेशन चैंबर में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद कम्पनी को शायद नुकसान हुआ हो। यदि कोफी किंग्स्टन एक बार फिर से उनके खिलाफ उतरते और हार जाते तो शायद कोफ़ी और न्यू डे टैग टीम की लोकप्रियता में भी थोड़ा नुकसान होता क्योंकि फ़िलहाल न्यू डे स्मैक डाउन टैग टीम डिवीज़न को काफी आगे ले जा रहे है, साथ ही फास्टलेन और रैसलमेनिया के लिए इस टैग टीम डिवीज़न की बहुत ज्यादा जरूरत हो।

स्मैकडाउन पर वर्ल्ड चैंपियनशिप को नया चेहरा देने के लिए

Enter caption

केविन ओवेन्स कुछ सालों से WWE की काफी चुनिंदा पसंद में से है और बड़े चैंपियनशिप के टाइटल रन में वे पूरी तरह फिट बैठते हैं। इससे पहले भी हमने देखा है जब वे रॉ पर थे तब उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पुश किया गया।

अब शायद कम्पनी इस ब्लू ब्रांड में भी ऐसा ही कुछ करना चाहती हो और इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप नए चेहरे को देना चाहती है जिसके लिए केविन ओवेन्स एक बेहतर विकल्प है। रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स बहुत पहले से इस रेस में है और जैफ हार्डी और समोआ जो को इसके लिये बुक करने के कोई भी आसार नजर नही आ रहे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications