रैसलमेनिया 33 नज़दीक आ चुका है, लेकिन इसे लेकर दर्शकों में उत्साह की कमी देखी जा रही है। ये इवेंट इस साल रोमांच पैदा नहीं कर रहा और कई दर्शक इस दुविधा में हैं कि इसे देखें या न देखें। शो के मुख्य इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर से और WWE चैंपियन ब्रे वायट का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। इतने बड़े नामों के बावजूद रैसलमेनिया 33 नाकामयाब होगा। रैसलमेनिया की रात ऐसी रात होती है जहां दर्शकों को सबसे अच्छे रैसलिंग मैचेस देखने का मौका मिलता है। लेकिन इसके उलट इस साल दर्शकों के सामने कमज़ोर फिउड्स पेश किये गए हैं। ये रहे इस साल के रैसलमेनिया 33 के नाकाम होने की 5 मुख्य वजह:
#5 रैसलमेनिया के बाद के RAW के लिए दर्शकों में दिलचस्पी है
ये दुःख की बात है कि रैसलमेनिया के जगह दर्शकों इस बात की चिंता है कि रैसलमेनिया के बाद रॉ पर क्या होगा। पिछले कुछ समय से दर्शक हमेशा से रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ को लेकर उत्साहित रहे हैं। ऐसे समय में NXT के स्टार्स डेब्यू करते हैं, दिग्गज वापसी करते हैं और शो पर दर्शकों का बोल बाला होता है। रैसलमेनिया के मैच को देखकर हम कह सकते हैं कि इस साल का मेनिया भी वैसा ही होगा। रैसलमेनिया की अगली रात की दिलचस्पी के सामने रैसलमेनिया फीका पड़ जाएगा। इसका सबूत इंटरनेट पर है जहां दर्शक रैसलमेनिया की जगह उसकी अगली रात क्या होगा उसपर चर्चा कर रहे हैं। #4 इसकी शुरुआत रैसलमेनिया 32 से हुई रैसलमेनिया 32 को रैसलिंग इतिहास का सबसे बड़ा रैसलमेनिया कहा गया था लेकिन शो से दर्शकों को निराशा हाथ लगी। वो इवेंट पूरी तरह से फेल था। मुख्य इवेंट से दर्शकों को निराशा हुई, मिडकार्ड में किसी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और द रॉक ने सभी का समय बर्बाद करते हुए वायट फैमिली को आगे बढ़ने से रोका। बाद में पता चला की 100,000 दर्शकों की संख्या भी विंस मैकमैहन द्वारा बनाया गया था। पिछले साल का रैसलमेनिया नाकामयाब रहा था और इसका असर इस साल भी देखा जा सकता है। निराशाजनक रैसलमेनिया 32 के बाद से दर्शकों को ज्यादा अपेक्षा नहीं है। #3 ख़राब बिल्ड अप आपका तो पता नहीं, लेकिन मुझे लग रहा है कि इस साल के रैसलमेनिया को लेकर काफी जल्दबाज़ी हो रही है। कई मैचों की तैयारी ठीक से नहीं की गयी है। WWE के हार्डकोर दर्शकों को महीनों पहले से पता था कि मेनिया पर अंडरटेकर का सामना रोमन रेन्स से होगा, लेकिन कासुअल दर्शकों को ये बात केवल कुछ हफ्ते पहले पता चली। इतने बड़े फिउड को केवल चार हफ़्तों का बिल्ड अप देना कितना सही है। खासकर तब जब ज्यादा दर्शक इसके होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। नाराज़गी इस बात को लेकर भी है कि द अंडरटेकर एक पार्ट टाइमर हैं और हर हफ्ते रॉ पर नहीं दिखेंगे। इसी वजह से इस हफ्ते टेकर की गैरमौजूदगी में शॉन माइकल्स के साथ रोमन रेन्स को प्रोमो करना पड़ा था। हम जानते है रेन्स को माइक पर बात करने में दिक्कत होती है और इस हफ्ते ऐसा करवा कर WWE को कोई फायदा नहीं हुआ। लगता है क्रिएटिव टीम नहीं चाहती की रैसलमेनिया कामयाब हो। #2 यादगार मैचों की कमी रैसलमेनिया रैसलिंग का सबसे बड़ा शो है। यहां पर रैसलर्स यादगार मैचों का हिस्सा बनने आते हैं। यहां पर ड्रीम मैचेस होते हैं और उनसे ऐतिहासिक लम्हें बनते हैं। लेकिन रैसलमेनिया 33 पर ड्रीम मैचों की संख्या है 0। इस बार बड़े स्टार पावर वाला एक भी मैच नहीं है। कुछ समय पहले तक द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना के मैच की अफवाहें थी, लेकिन फिर इसकी जगह रोमन रेन्स बनाम द अंडरटेकर रख दिया गया। WWE हमे किस बात की सजा दे रही है।अच्छा काम करने के बावजूद यहां पर वापस रोमन रेन्स जल्दबाज़ी में की जा रही बुकिंग का शिकार बन रहे हैं। #1 कोई रोमांचक अफवाहें नहीं है हर साल रैसलमेनिया के पहले किसी बड़े रैसलर द्वारा दखल देने की अफवाह बनी रहती है। इस साल "केली केली" और "शकील ओ'नील" जैसे स्टार्स द्वारा दखल देने की अफवाह सामने आ रही है। पिछले साल जहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और स्टिंग का नाम सामने आ रहा था, उसकी तुलना में इस साल हमें निराशा ही हाथ लगी है। मुख्य इवेंट में भी किसी रैसलर द्वारा दखल दिए जाने की कोई खबर नहीं है, मतलब दोनों मुख्य इवेंट साफ़ तौर पर खत्म होंगे। रैसलमेनिया में अगर कोई वापस जान फूंक सकता है तो वो है हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाने वाले कर्ट एंगल। अगर ये पूर्व ओलंपिक पदक विजेता ऑरलैंडो में किसी मैच का हिस्सा बन जाये तो PPV की नैया पार हो सकती है। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी