आपका तो पता नहीं, लेकिन मुझे लग रहा है कि इस साल के रैसलमेनिया को लेकर काफी जल्दबाज़ी हो रही है। कई मैचों की तैयारी ठीक से नहीं की गयी है। WWE के हार्डकोर दर्शकों को महीनों पहले से पता था कि मेनिया पर अंडरटेकर का सामना रोमन रेन्स से होगा, लेकिन कासुअल दर्शकों को ये बात केवल कुछ हफ्ते पहले पता चली। इतने बड़े फिउड को केवल चार हफ़्तों का बिल्ड अप देना कितना सही है। खासकर तब जब ज्यादा दर्शक इसके होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे। नाराज़गी इस बात को लेकर भी है कि द अंडरटेकर एक पार्ट टाइमर हैं और हर हफ्ते रॉ पर नहीं दिखेंगे। इसी वजह से इस हफ्ते टेकर की गैरमौजूदगी में शॉन माइकल्स के साथ रोमन रेन्स को प्रोमो करना पड़ा था। हम जानते है रेन्स को माइक पर बात करने में दिक्कत होती है और इस हफ्ते ऐसा करवा कर WWE को कोई फायदा नहीं हुआ। लगता है क्रिएटिव टीम नहीं चाहती की रैसलमेनिया कामयाब हो।