रैसलमेनिया रैसलिंग का सबसे बड़ा शो है। यहां पर रैसलर्स यादगार मैचों का हिस्सा बनने आते हैं। यहां पर ड्रीम मैचेस होते हैं और उनसे ऐतिहासिक लम्हें बनते हैं। लेकिन रैसलमेनिया 33 पर ड्रीम मैचों की संख्या है 0। इस बार बड़े स्टार पावर वाला एक भी मैच नहीं है। कुछ समय पहले तक द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना के मैच की अफवाहें थी, लेकिन फिर इसकी जगह रोमन रेन्स बनाम द अंडरटेकर रख दिया गया। WWE हमे किस बात की सजा दे रही है।अच्छा काम करने के बावजूद यहां पर वापस रोमन रेन्स जल्दबाज़ी में की जा रही बुकिंग का शिकार बन रहे हैं।
Edited by Staff Editor