हर साल रैसलमेनिया के पहले किसी बड़े रैसलर द्वारा दखल देने की अफवाह बनी रहती है। इस साल "केली केली" और "शकील ओ'नील" जैसे स्टार्स द्वारा दखल देने की अफवाह सामने आ रही है। पिछले साल जहां स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और स्टिंग का नाम सामने आ रहा था, उसकी तुलना में इस साल हमें निराशा ही हाथ लगी है। मुख्य इवेंट में भी किसी रैसलर द्वारा दखल दिए जाने की कोई खबर नहीं है, मतलब दोनों मुख्य इवेंट साफ़ तौर पर खत्म होंगे। रैसलमेनिया में अगर कोई वापस जान फूंक सकता है तो वो है हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाने वाले कर्ट एंगल। अगर ये पूर्व ओलंपिक पदक विजेता ऑरलैंडो में किसी मैच का हिस्सा बन जाये तो PPV की नैया पार हो सकती है। लेखक: मैथ्यू अबुवा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor