जैसा कि उम्मीद थी रैसलिंग बिज़नेस में कई मजेदार व्यक्ति मिलते हैं जिनके बारे में हमेशा चर्चा होती रहती है। चाहे इसकी वजह उनकी शख्सियत हो फिर सामने वाले को ग़ुस्सा दिलाने का उनका रवैया। हर एक कि अलग कहानी होती है और हमे उसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन जॉन लॉरीनाइटिस के साथ ऐसा नहीं है। टोटल बेलास में उनके खराब काम को किनारे करते हुए, बिग जॉनी ने सालों से कईयों को ग़ुस्सा दिलाया है। बैकस्टेज घटना से लेकर ऑन स्क्रीन भिंड़त तक उन्होंने ऐसा बहुत कुछ किया है जिसे लेकर WWE यूनिवर्स उनसे नफरत करती है। इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने कंपनी को बहुत कुछ दिया है, लेकिन ये अच्छी बात है या गलत एओ हम आप पर छोड़ते हैं। हमारी नज़र में रॉ के इस पूर्व जनरल मैनेजर से नफरत करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। ये रही 5 वजह जिससे WWE यूनिवर्स जॉन लॉरीनाइटिस से नफरत करती है:
#1 पीपल्स पावर
अगर आप 2011 के अंत और 2012 के शुरुआत में रैसलिंग नहीं देखा करते थे तो आप बड़े खुशनसीब हैं। पीपल पावर वाला ये गिमिक जहां वो खुद रॉ के जनरल मैनेजर बन गए बड़ा ही बेकार था। ये दशक की सबसे खराब स्टोरीलाइन में से एक थी। माइक पँर उनका काम बेहद खराब था और वो हद से ज्यादा बार मेन इवेंट के हिस्सा बने जबकि कार्ड पर सीएम पंक और डेनियल ब्रायन जैसे स्टार्स मौजूद थे। उनमें कोई करिज़्मा नहीं था। लोग कह सकते हैं कि यही उनका काम था। लेकिन हम एक हील के काम मे फर्क बता सकते हैं।
#2 ब्रॉक लैसनर की अफवाहें
पहली बात, 2012 में ब्रॉक लैसनर और जॉन लॉरीनाइटिस का सेगमेंट इतना बुरा नहीं था। इसके बाद हम यहां के मुद्दे पर आते हैं। रैसलमेनिया 19 के समय लैसनर को लेकर अफवाहें चल रही थी। खबर ये है कि जॉन के कहने पर लैसनर ने शूटिंग स्टार प्रेस की कोशिश की जबकि कईयों का मानना था कि उन्हें इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। हालांकि बाद में कर्ट एंगल ने खुलासा करते हुए कहा कि ये उनके कहने पर लैसनर ने किया लेकिन तब तक दर्शकों के दिमाग मे ये बात बैठ चुकी थी कि जॉनी के कहने पर लैसनर ने ऐसा किया।
#3 एजे ली के आरोप
एजे ली एक प्यारी और सबसे अच्छी सुपरस्टार हैं। वो दिल की साफ हैं और कोई उनके बारे में बुरा सोचे ये सुनकर सभी को ग़ुस्सा आ सकता है। लेकिन इंटरनेट पर ली और लॉरीनाइटिस के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिन्हें सुनकर हमे ग़ुस्सा आ सकता है। लॉरीनाइटिस ली और मैनेजमेंट के बीच संदेश भेजने का काम कर रहे थे। यहां पर रॉस्टर के बाकी डिवाज़ से तुलना करते हुए एजे ली के आकर्षक होने पर टिप्पणी की गई थी। लैसनर के मामले की तरह यहां पर भी सचाई किसी को पता नहीं है। यहां जितने लोगों को ये बात पता है उसे देखकर हमे लगता है कि ये सच होगी।
#4 ‘यस’ मैन
मनी इन द बैंक 2011 में विंस मैकमैहन के साथ बिग जॉनी ऑन स्क्रीन दिखाई दिए और उस समय उन्हें 'यस' मैन कहा जाता था। बैकस्टेज उनके द्वारा किये अच्छे कामों की वजह से उन्हें इस नाम से बुलाया जाता था। विंस जो भी कहते उसे दस में से नौ बार जॉन लॉरीनाइटिस मान लेते थे। शायद इसी वजह से आजतक उनकी नौकरी बची हुई है। वो जिस जिस बात के लिए हां करते वो सब सीएम पंक और उनके प्रसंशकों के लिए ना होती।
#5 पर्सनालिटी
सच कहें तो हम इन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते लेकिन हम उनके पर्सनालिटी का अंदाजा ज़रूर लगा सकते हैं। टोटल बेलास से लेकर डर्टशीट तक, लॉरीनाइटिस ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोगों के विरोध के बावजूद खुद से ही मतलब है। उनमें कुछ ऐसी बात है जिसकी वजह से हमेशा उनकी बुराई होती है। एजे स्टाइल्स जैसे स्टार के साथ बात करने के बाद उनकी बुराई दिख कर आती है। हम उम्मीद करते हैं जो जो हमने यहां पर कहा है वो सब गलत जो ताकि WWE का अच्छा भविष्य बना रहे। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी