#3 एजे ली के आरोप
Ad
एजे ली एक प्यारी और सबसे अच्छी सुपरस्टार हैं। वो दिल की साफ हैं और कोई उनके बारे में बुरा सोचे ये सुनकर सभी को ग़ुस्सा आ सकता है। लेकिन इंटरनेट पर ली और लॉरीनाइटिस के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिन्हें सुनकर हमे ग़ुस्सा आ सकता है। लॉरीनाइटिस ली और मैनेजमेंट के बीच संदेश भेजने का काम कर रहे थे। यहां पर रॉस्टर के बाकी डिवाज़ से तुलना करते हुए एजे ली के आकर्षक होने पर टिप्पणी की गई थी। लैसनर के मामले की तरह यहां पर भी सचाई किसी को पता नहीं है। यहां जितने लोगों को ये बात पता है उसे देखकर हमे लगता है कि ये सच होगी।
Edited by Staff Editor